क्राइमदेशमध्यप्रदेश

सेना ने किया पुलिस का सम्मान

मनोज पुरोहित

शाजापुर। करीब 10 माह पहले सैनिक जसवंतसिंह की बदमाशों ने लूट के इरादे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मामले को पुलिस ने सुलझाया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। सेना के जवान को न्याय दिलाने और अपराधियों की धरपकड़ करने पर सोमवार को रिटायर सेना के जवानों ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस को सम्मानित किया।

भारतीय सेना के सेवारत सैनिक जसवंत सिंह को लूटने के बाद काली सिंध क्षेत्र में अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस अबूझ पहेली को सुलझाने में जिला पुलिस शाजापुर के इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए पूरे मामले को सुलझाते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया। एक वीर सैनिक के परिवार को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सोमवार को रिटायर भारतीय सेना के जवानों ने शाजापुर एसपी यशपालसिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल, बेरछा एसडीओपी सहित उनकी पूरी टीम को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी मप्र द्वारा आज शाजापुर एसपी कार्यालय में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा, उज्जैन संभाग प्रभारी लाखनसिंह राजपूत, शाजापुर जिला प्रभारी राजेंद्रसिंह पंवार आदि उपस्थित थे।

 

Khabarmuni

Related Articles

Back to top button